
Unnao News : जनपद उन्नाव के एआरटीओ कार्यालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर की वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन के दौरान पूरे परिसर में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम में एआरटीओ कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान आरटीओ प्रशासन श्वेता वर्मा ने विधिवत रूप से भोलेनाथ और भगवान हनुमान की आरती की। आरती के समय मंदिर परिसर जय श्रीराम और जय बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
सुंदरकांड पाठ के पश्चात भगवान हनुमान के जीवन, उनके पराक्रम और भक्ति भाव से जुड़ी चौपाइयों का पाठ किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे मनोयोग से पाठ का श्रवण किया और धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत नजर आए।
धार्मिक अनुष्ठान के समापन के बाद समस्त कर्मचारियों एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और अनुशासित ढंग से संपन्न कराया। कर्मचारियों ने इस अवसर को आपसी सौहार्द, श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।



