Underwater Metro -बहती नदी के बीच मेट्रो का रोमांच, आज से दुनिया के लिए आकर्षण बन जाएगी देश की पहली मेट्रो सुरंग

Underwater Metro -बहती नदी के नीचे देश की पहली सुरंग से होकर गुजरने वाली मेट्रो ट्रेन आज से कोलकाता वासियों के जीवन को आसान बनाने के साथ ही देश भर के सैलानियों के लिए एक अनोखा आकर्षण बन जाएगी । PM मोदी आज कोलकाता मेट्रो की हावड़ा मैदान-एस्पलेनैड मेट्रो खंड, कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड (जोका-एस्पलेनैड लाइन का हिस्सा) परियोजना का लोकार्पण करेंगे और इस तरह से देश के बुनियादी ढांचे की विकास परियोजनाओं में एक नया सितारा जगमगाने लगेगा। उल्लेखनीय है कि हावड़ा मैदान – एस्पलेनैड मेट्रो खंड में भारत की किसी भी बड़ी एवं तीव्र प्रवाह वाली नदी के नीचे पहली परिवहन सुरंग है। हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है।

Underwater Metro -also read-Lok Sabha Election -मोदी के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए पूर्व सांसद डॉ० राजेश मिश्रा

कोलकाता मेट्रो रेल निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित इस सुरंग में मेट्रो रेल हुगली नदी के जल प्रवाह के 510 मीटर लंबे भाग को 45 सेकेंड में पार करेगी। अपने तरह की इस अद्वितीय सुरंग को जमीन से 33 मीटर और नदी की तलहटी के 16 मीटर नीचे, जर्मनी से आयातित विशेष मशीन अर्थ प्रेशर बैलेंसिंग मशीन ( EPBM ) से तैयार किया गया है। हावड़ा मैदान से सेक्टर 5 के बीच 16.55 किलोमीटर लंबी पूर्व-पश्चिम मेट्रो परियोजना में 9.25 किलोमीटर का हिस्सा सियालदह से सेक्टर 5 तक पहले ही बन चुका है। सियालदह से हावड़ा मैदान का हिस्सा अब परिचालन के लिए तैयार हो चुका है। इसके मार्ग में 12 स्टेशन हैं , जिसमें छह भूमिगत और छह एलिवेटेड हैं। पूर्व रेल के दो बड़े स्टेशनों – हावड़ा एवं सियालदह को जोडऩे वाली यह मेट्रो लाइन हुगली नदी के नीचे से निकलती है। हुगली के जल प्रवाह के 33 मीटर नीचे 510 मीटर लंबे भाग को बनाना बहुत ही जोखिम भरा काम था

Show More

Related Articles

Back to top button