Hindalco Renusagar: हिंडालको रेनुसागर में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Hindalco Renusagar: हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर.पी. सिंह के दिशा-निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत रोड एंड ड्राइविंग सेफ्टी टास्क फोर्स, रेनुसागर के तत्वावधान में विविध सुरक्षा ट्रेनिंग एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बताते चले कि आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेनुसागर में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिला परिवहन अधिकारी मनोज गुप्ता ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। थोड़ी-सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।

उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, मोबाइल फोन का उपयोग न करना तथा यातायात संकेतों का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। विद्यार्थियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
श्री गुप्ता ने कहा कि सुरक्षित ड्राइविंग से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर हम अनमोल जीवन को बचा सकते हैं।

वही टीटीएमडीसी रेनुसागर में आयोजित सड़क सुरक्षा एवं रक्षात्मक वाहन चालाना डिफेंसिव ड्राइविंग विषय पर आयोजित ट्रेनिंग में प्रशिक्षक कौशिक दान एम एस ह्यूबर्ट एबनर, नई दिल्ली ने ट्रेनिंग देकर विद्यालय के शिक्षक , गृहणियाँ एवं ऑफ-द-जॉब सेफ्टी टास्क फोर्स के सदस्य को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर ट्रेनिंग दे रहे प्रशिक्षक कौशिक दान ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
रोड एंड ड्राइविंग सेफ्टी टास्क फोर्स के अध्यक्ष ललित खुराना ने उपस्थितजनों से अपील की कि वे सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी आदत बनाएं और सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा मानें।कार्यक्रम को सफल बनाने में सेफ्टी हेड अरबिंद सिंह ,अनिल शर्मा ,रोड एंड ड्राइविंग सेफ्टी टास्क फोर्स के कन्वेनर मुकेश श्रीवास्तव एवं राजन चौबे का सराहनीय सहयोग रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button