Udaipur police encounter: थाना उदयपुर पुलिस व स्वॉट टीम की मुठभेड़, टप्पेबाजी के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

Udaipur police encounter: थाना उदयपुर पुलिस एवं स्वॉट टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान टप्पेबाजी के अभियोग से संबंधित बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि एक अन्य अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा पीली धातु के जेवर बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना उदयपुर में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री बृजनन्दन राय ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button