
Udaipur News: राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में शिव महोत्सव समिति की ओर से शुक्रवार को ऐतिहासिक गंगूकुंड से उभयेश्वर महादेव तक की विशाल कावड यात्रा निकाली जायेगी।
Udaipur News: also read- Nagarjuna Son Engaged Today: नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला करेंगे आज सगाई; देखें पहली तस्वीर
समिति के अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि 21 किलोमीटर तक की निकाली जाने वाली 19वीं विशाल कावड यात्रा में इस बार करीब 11 हजार से अधिक कावडियों के शामिल होने की संभावना है। मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि कावड यात्रा का पूरे रास्ते 201 गेट लगा पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा।