Udaipur News-प्रताप गौरव केन्द्र में मनाया फागोत्सव

Udaipur News-प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम समिति और सिविल लाइंस रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में प्रताप गौरव केन्द्र स्थित भक्तिधाम में फागोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु होली के रंग और भक्तिरस में सराबोर नजर आए।

केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि इस उत्सव में मंदिर समिति के सदस्यों और सोसायटी के लोगों ने रसिया गान गाए और पारंपरिक भजनों पर झूमकर आनंद लिया। भक्तों ने फूलों की होली खेली और उत्साहपूर्वक एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की बधाइयां दीं।

इस आयोजन में शहर के कई गणमान्य नागरिक, समिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय निवासी शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्ति रस की धारा प्रवाहित होती रही और वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर हो गया। समाज में पारंपरिक लोक संस्कृति और धार्मिक भावना के संचार के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन किए जाते हैं।

होली पर एक बजे तक ही खुला रहेगा केन्द्र
Read Also-Indore: इंदौर में बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ने तीन नए छठ घाट बनाने की घोषणा
-प्रताप गौरव केन्द्र होली पर गुरुवार को एक बजे तक ही खुला रहेगा। धुलेंडी पर केन्द्र में पूर्ण अवकाश रखा गया है। इसके बाद 15 व 16 मार्च को गौरव केन्द्र खुलेगा, किन्तु रखरखाव के कारण सायंकालीन वाटर लेजर शो ‘मेवाड़ की शौर्य गाथा’ स्थगित रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button