UAE Visa Pakistan : UAE ने पाकिस्तानियों को वीज़ा क्यों रोका? क्रिमिनल रिकॉर्ड और नकली डॉक्यूमेंट्स पर बढ़ी सख्ती

UAE Visa Pakistan : UAE ने पाकिस्तानी नागरिकों को रेगुलर वीज़ा जारी करना लगभग बंद कर दिया है। क्रिमिनल रिकॉर्ड, नकली एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स और AI वेरिफिकेशन के चलते वीज़ा रिजेक्शन बढ़ा। जानिए पूरी रिपोर्ट।

UAE Visa Pakistan : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तानी नागरिकों को रेगुलर वीज़ा जारी करना लगभग बंद कर दिया है। यह कदम उन बढ़ती चिंताओं के बाद उठाया गया है, जिनमें कई पाकिस्तानी आवेदकों के क्रिमिनल एक्टिविटीज़ में शामिल होने और नकली एजुकेशनल एवं अन्य डॉक्यूमेंट्स जमा करने की बात सामने आई है।

पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि UAE के अधिकारियों ने वीज़ा आवेदकों के आपराधिक बैकग्राउंड और फर्जी प्रमाणपत्रों से जुड़े मामलों को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की थी। यह मुद्दा पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ रहा था, जब हजारों पाकिस्तानी वीज़ा रिजेक्शन की शिकायतें कर रहे थे।

AI तकनीक से डॉक्यूमेंट्स की कड़ी जांच

UAE अब वीज़ा एप्लीकेशन की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए AI-आधारित सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा है। इससे असली और नकली डॉक्यूमेंट्स की सख्त स्क्रीनिंग हो रही है, जिसके कारण आम पासपोर्ट होल्डर्स की एप्लीकेशन बड़ी संख्या में रिजेक्ट हो रही हैं।

UAE में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत फैसल नियाज़ तिरमिज़ी ने कहा कि अमीराती अधिकारियों ने पाकिस्तानी एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि *अटेस्टेशन में कमी* होने पर असली डॉक्यूमेंट्स भी रिजेक्ट हो सकते हैं।

डिप्लोमैटिक और ब्लू पासपोर्ट धारकों पर इस पाबंदी का कोई असर नहीं है।

गैर-कानूनी गतिविधियों पर बढ़ी सतर्कता

इस्लामाबाद में सीनेट फंक्शनल कमेटी ऑन ह्यूमन राइट्स को इंटीरियर मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि UAE ने आधिकारिक बैन नहीं लगाया है, मगर वीज़ा जारी करने पर अनौपचारिक रोक लागू है।

कई मामलों में पाकिस्तानी यात्रियों के क्रिमिनल एक्टिविटीज़ या UAE के कानूनों के उल्लंघन में शामिल होने की वजह से अमीराती सरकार ने वीज़ा सिस्टम को कड़ा किया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो सऊदी अरब और UAE दोनों पाकिस्तानियों पर औपचारिक पाबंदी लगाने पर मजबूर हो सकते हैं।

UAE के आश्वासन के बावजूद जारी है रोक

जुलाई 2025 में बड़े पैमाने पर वीज़ा रिजेक्शन सामने आने के बाद पाकिस्तान के इंटीरियर मंत्री मोहसिन नकवी ने UAE के लेफ्टिनेंट जनरल शेख सैफ बिन ज़ायद अल नाहयान से इस मुद्दे पर बातचीत की थी। आश्वासन दिए गए थे, लेकिन अब तक वीज़ा बहाली की कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं है।

यह भी पढ़ें – Pratapgarh News- एसपी दीपक भूकर ने जनसुनवाई में सुनीं शिकायतें, त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश

यह स्थिति तब और चौंकाती है, क्योंकि अप्रैल 2025 में पाकिस्तान में UAE के राजदूत ने दावा किया था कि वीज़ा रुकावटें खत्म हो गई हैं और पाकिस्तानी नागरिकों को मल्टी-ईयर वीज़ा जारी किए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button