Prayagraj News- कोरांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो की गई जान

Prayagraj News- कोरांव थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गावों में शनिवार दोपहर के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की जान चली गई। पहली घटना क्षेत्र के जादीपुर गांव में हुई जहां कोरांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के श्रमिक एक किसान के खेत में धान की रोपाई करने के लिए आए थे। रोपाई के दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राजापुर गांव निवासी 80 वर्षीय सुखरनियां पत्नी कन्हैयालाल बुरी तरह झुलस गई ।

Prayagraj News- कोरांव तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, उपजिलाधिकारी के खिलाफ स्थानांतरण को लेकर हुई नारेबाजी

साथ में आए श्रमिक उसे सीएचसी कोरांव ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पर कुछ ही देर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे स्वजन के बीच चीख पुकार मच गई। मृतका चार बच्चों की मां थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना क्षेत्र के सलैया गांव में हुई जहां पहाड़ी पर मवेशियों को चराने गया किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। 46 वर्षीय पंचू लाल पुत्र नंदलाल गांव में ही खेत में भैंस चराने गया था । बरसात होने लगी तो वह बगल में आम के पेड़ के नीचे चला गया । तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पांच बच्चों का पिता था।

रिपोर्ट सुरेश तिवारी कोरांव

Show More

Related Articles

Back to top button