
Ayushman Arogya Mandir: एन०एच०एस०आर०सी० भारत सरकार द्वारा क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सा इकाइयों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को विभिन्न पैरामीटर परखने के उपरान्त नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। इस क्रम में जनपद के 02 उपकेंद्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रमशः अमरगढ़ के बैजलपुर तथा बिहार के सकरदहा को एन०क्यू०ए०एस० (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट) प्राप्त हुआ है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर बैजलपुर में सी०एच०ओ० प्रिया यादव तथा ए०एन०एम० उर्मिला गौतम एवं सकरदहा में सी०एच०ओ० महेश जॉन तथा ए०एन०एम० शारदा गुप्ता की तैनाती है जिनके द्वारा अपने-अपने आयुष्मान अरोग्य मंदिर के डॉक्यूमेंट सक्षम पोर्टल पर अपलोड किए गए जिसके आधार पर एन०एच०एस०आर०सी० की टीम ने असेस्मेन्ट करके एन०क्यू०ए०एस० (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट) हेतु उत्तीर्ण किया। इस कार्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ के अधीक्षक डा० हरिश्चन्द्र तथा बिहार के अधीक्षक डा० दिनेश सिंह तथा सम्बंधित ब्लाक के बी०पी०एम० एवं बी०सी०पी०एम० का सहयोग प्राप्त हुआ जनपद स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ए०एन० प्रसाद के मार्गदर्शन में डी०पी०एम० डा० आर०बी० यादव तथा डी०सी०पी०एम० मो० नाजिम द्वारा समय-समय पर इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के सी०एच०ओ० एवं ए०एन०एम० को गाइड किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को रू0 126000 का वार्षिक इन्सेन्टिव 3 वर्षों तक प्राप्त होगा जिससे 75 प्रतिशत केंद्र के मेन्टेनेन्स/गैप एनालिसिस तथा 25 प्रतिशत धनराशि स्टाफ के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 32 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को एन०क्यू०ए०एस० का प्रमाण पत्र भारत सरकार से प्राप्त हो चुका है। इसके साथ सम्बंधित सभी को बधाई एवं शुभकामना भी दिया है।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय
जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत



