Pratapgarh news: स्व. सरोज त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, प्रबुद्ध जनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Pratapgarh news: प्रतापगढ़ जिले के सदर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आशुतोष त्रिपाठी की माता स्व. सरोज त्रिपाठी की वार्षिक पुण्यतिथि पर रविवार को उनके पैतृक गांव मुल्तानीपुर साहबगंज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य एवं प्रबुद्ध जनों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य स्मृति को नमन किया।

राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति

श्राद्ध कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार पाल, बेल्हा नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह के प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मिश्र, जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी सुशील मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Pratapgarh news: also read- Shreyas Iyer injury update : श्रेयस अय्यर की चोट आशंका से ज़्यादा गंभीर, जानलेवा आंतरिक रक्तस्राव के कारण ICU में भर्ती

श्रद्धा और स्मृति का संगम

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्व. सरोज त्रिपाठी के व्यक्तित्व और उनके संस्कारों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम का वातावरण भावुक और श्रद्धामय रहा।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button