
Tree Plantation Campaign-2025: ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ थीम पर आज जनपद में वृहद वृक्षारोपण महाअभियान-2025 का आगाज हुआ। इस अवसर पर प्रातः 6 बजे से ही जनपद में जगह-जगह पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधिगण, जनसामान्य व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुये पौधारोपण किया गया। जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी/प्रबन्ध निदेशक पीसीडीएफ वैभय श्रीवास्तव ने विभिन्न पौधरोपण स्थलों का निरीक्षण किया एवं एक पेड़ माँ के नाम से पौध रोपित भी किया। जनपद में मुख्य कार्यक्रम पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नरायनपुर में आयोजित हुआ जिसमें उ0प्र0 के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश यादव ने वृक्षारोपण महाअभियान-2025 कार्यक्रम का माँ सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में मंत्री का जिलाधिकारी ने बुके भेंटकर स्वागत किया व अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जगदम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम में सांसद प्रतापगढ़ डा0 शिवपाल सिंह पटेल, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता, नि, अध्यक्ष हरि ओम मिश्र,उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह, अशोक मिश्र महामंत्री पवन गौतम,राजेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र कुमार शुक्ला, चेयरमैन प्रतिनिधि उदय पाण्डेय हीरागंज, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य लाल सिंह, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पार्टी पदाधिकारीगण, छात्र-छात्रायें, शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के उपलक्ष्य पर राज्यमंत्री गिरीश यादव ने रूद्राक्ष के पेड़ का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त सांसद प्रतापगढ़, विधायक सदर, विधायक विश्वनाथगंज, भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद ने क्रमशः रूद्राक्ष, महोगनी, अर्जुन, बरगद, मौलश्री का पौधारोपण किया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बरगद एवं छितवन का पौधारोपित किया।
वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री गिरीश यादव ने सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के लिये आज एक बहुत बड़ा दिन है, मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है कि हमारा देश एवं प्रदेश हरा भरा बने इसके लिये वह निरन्तर प्रयासरत् है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समस्त विभागों को जो लक्ष्य निर्धारित है वह अभियान आज पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जिससे हमारा वातावरण अनुकूल बना रहे। जीवन के लिये वृक्ष बहुत ही आवश्यक है, वृक्षो से हमें आक्सीजन मिलती है जिससे हम लोग जीवित रहते है। वृक्षो की देखभाल एवं सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते है। उन्होने कहा कि पर्यावरण को बचाना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पर्यावरण विभाग सहित अन्य विभागों को जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह सभी एक पेड़ माँ के नाम अवश्य लगाये। उन्होने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में सरकार बनी है और संकल्प लिया है कि सड़कों के किनारे बरगद, पीपल, पाकड़ आदि के वृक्ष लगाये जा रहे है जिससे हमें आक्सीजन मिलती रहे। उन्होने कहा कि लक्ष्य के मानक के अनुरूप सभी पौधों की मानीटरिंग करते रहे और उसे संरक्षित रखने की व्यवस्था करें।
इस अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ डा0 शिवपाल सिंह पटेल ने कहा कि पेड़ लगाने का जो अभियान शुरू किया गया वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये जाये, एक पेड़ माँ के नाम तो दूसरा पेड़ पिता के नाम से लगाया जाये। विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक पेड़ माँ के नाम से लगाये जा रहे है और हम सभी की जिम्मेदारी है कि पेड़ को सुरक्षित एवं संरक्षित रखें जिससे हमारा वातावरण हरा भरा रहे। विधायक विश्वनाथगंज ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पर्यावरण को बचाने के लिये एक पेड़ माँ के नाम से लगाने के लिये जो अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय है। वृक्ष लगाने से हमारा वातावरण स्वच्छ एवं सुन्दर बना रहेगा। इसी प्रकार भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव एवं पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी पर्यावरण के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
Tree Plantation Campaign-2025: ALSO READ- Chamber Cyber Fraud: इलाहाबाद हाई कोर्ट के चैम्बर आबंटन की फर्जी वेबसाइट तैयार
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि वृक्षारोपण महाअभियान के दौरान जनपद में 53 लाख के आस-पास पौधे लगाने का लक्ष्य है और लक्ष्य की पूर्ति तो हम लोग करते ही है लेकिन इसके पीछे जो छिपा हुआ संदेश है वह पर्यावरण संरक्षण का, संदेश प्रकृति के स्वअस्तित्व का, अपने सीमित संसाधनों के सुगतम उपयोग का सतत् विकास हो सके इसके माध्यम से यह अभियान चलाया जा रहा है। सभी लोग एक पेड़ माँ के नाम अवश्य लगाये। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये नोडल अधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न स्थलों का भ्रमण भी किया जा रहा है।
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़