
Prayagraj- आज नगर निगम प्रयागराज के नई बिल्डिंग स्थित मीटिंग सभागार में सहायक नगर आयुक्त सुश्री दीपशिखा पांडे जी के नेतृत्व में आदर्श वार्ड निर्माण के अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण गाड़ियों के सुपरवाइजर, ड्राइवर एवं हेल्परों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम IEC टीम ‘श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस’ द्वारा संपन्न कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण की विधियों के बारे में डेमो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि कचरे को किस प्रकार से वर्गीकृत कर पृथक किया जाए, रहवासियों को जागरूक कैसे किया जाए, गाड़ियाँ समय से कैसे पहुँचें, गाड़ियों से जन-जागरूकता संदेश कैसे प्रसारित किए जाएँ, सभी कर्मचारी निर्धारित ड्रेस में हों, डस्टबिन स्वच्छ एवं व्यवस्थित रहें – इन सभी पहलुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन किया गया।
प्रशिक्षण में कचरे के रंग-कोडिंग की जानकारी भी दी गई:
नीला डस्टबिन: सूखे कचरे के लिए
हरा डस्टबिन: गीले कचरे के लिए
लाल डस्टबिन: मेडिकल कचरे के लिए
काला डस्टबिन: इलेक्ट्रॉनिक एवं हानिकारक कचरे के लिए
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त सुश्री दीपशिखा पांडे जी ने आदर्श वार्डों में अपनाए जा रहे स्वच्छता संबंधी नवाचारों एवं जन-सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे अपने कार्यों में प्रतिबद्धता एवं जिम्मेदारी का परिचय दें, जिससे वार्डों को आदर्श बनाया जा सके।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज