
Prayagraj: प्रमुख सचिव सहकारिता श्री सौरभ बाबू ने मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में 09 जुलाई को प्रस्तावित वृक्षारोपण महाभियान-2025 की तैयारियों के संबंध में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर वृक्षारोपण महाअभियान की समीक्षा की।
प्रमुख सचिव ने प्रभागीय वनाधिकारी से जनपद प्रयागराज हेतु निर्धारित लक्ष्य 77,71,700 पौधों को रोपित किये जाने के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा पौधों के उठान एवं अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों से अब तक किये गये पौधों के उठान सहित अन्य बिंदुओं के बारे में विभागवार जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 09 जुलाई 2025 को वन विभाग सहित सभी विभागों द्वारा एक ही दिन में वृक्षारोपण करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण किया जाना है।
प्रमुख सचिव ने शासन की मंशा के अनुरुप वृक्षापोपण के महत्व एवं स्वस्थ जीवन शैली में वृक्षों की उपयोगिता के बारे में बताते हुये अधिकारियों को पूरे उत्साह एवं सामाजिक सहभागिता के साथ शत-प्रतिशत वृक्षारोपण कराते हुये लक्ष्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंनेे उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वृक्षारोपण की जिओ टैगिंग करते हुए उसे हरितिमा एप पर अपलोड किया जायेगा एवं लोगो के द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत रोपित पौधो के साथ सेल्फी लेकर ‘‘मेरी लाइफ पोर्टल’’ पर भी अपलोड़ किये जाने के निर्देश दिए है।
प्रमुख सचिव ने कहा कि 09 जुलाई को प्रदेश में वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के तहत एक ही दिन में 37 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है। यह अभियान ‘‘एक पेड़ माँ के नाम-2.0’’ थीम को समर्पित है। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को हरित और स्वच्छ भविष्य की ओर अग्रसर करेगा।
उन्होंने कहा कि विधिवत योजना एवं रणनीति के तहत वृक्षारोपण महाभियान को सफल बनाया जाये।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी द्वारा कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित किया जाये और उसकी सुरक्षा का संकल्प लें। यह भी निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाये। विभिन्न औद्योगिक इकाइयों, विभागीय परिसरों, आवासीय व अनावासीय परिसरों में उपलब्ध भूमि पर वृक्षारोपण कराया जाये। मियावाकी वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी जाये।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविंद कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि प्रदेश में वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के तहत पूरे प्रदेश में 09 जुलाई को 37 करोड़ पौधरोपण किए जाने के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज का लक्ष्य 77,71,700 है। उन्होंने सभी विभागों को उनके नए लक्ष्य से अवगत कराते हुए बताया कि इस बार सम्पूर्ण लक्ष्य को 09 जुलाई को एक साथ पूर्ण किया जायेगा एवं वृक्षारोपण की जिओ टैगिंग करते हुए उसे हरितिमा एप पर अपलोड किया जायेगा एवं लोगो के द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत रोपित पौधो के साथ सेल्फी लेकर ‘‘मेरी लाइफ पोर्टल’’ पर भी अपलोड़ किया जाना है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण महाअभियान की प्रत्येक घण्टे के प्रगति सूचना की रिपोर्टिंग 09 जुलाई को सुबह 06ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक की जायेगी। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को इस कार्य को विभागीय जिम्मेदारी के रूप में नहीं बल्कि महोत्सव के रूप में मनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को वृक्षारोपण हेतु जागरूक करते हुए वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा है।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित जिले के सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।