मुंबई। उद्धव ठाकरे गुट के दिग्गज नेता और शिवसेना सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुणे का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसका लॉरेंस विश्नोई गैंग से अब तक कोई कनेक्शन सामने नही आया है। वहीं, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
शराब के नशे में किया मैसेज
जानकारी के मुताबिक संजय राउत को मोबाइल से धमकी भरा मैसेज भेजने वाले आरोपी का नाम राहुल तलेकर है, जोकि पुणे के एक होटल में काम करता है। पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में उसने धमकी भरे मैसेज किए। हालांकि उसका लॉरेंस विश्नोई से कोई कनेक्शन सामने नही आया है। वहीं, राहुल तलेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में डीसीपी पुरुषोत्तम कराड़ ने बताया कि जांच के दौरान राहुल तलेकर को हिरासत में लिया गया हैं। 23 साल का राहुल मूल रूप से जालना का रहने वाला है। पुणे में एक छोटा रेस्टारेंट चलाता है। उसका कोई अपराधिक और राजनीतिक कनेक्शन नही मिला है। उसने पहले संजय राउत से फोन पर बात करने की कोशिश की थी। वहीं, बात न होने पर उसने शराब के नशे में मैसेज किए।
उसने बताया है कि कुछ दिन पहले ही उसने लारेंस विश्नोई का वीडियो देखा था इसलिए उसने लॉरेंस विश्नोई का नाम लिख दिया।