
Shahjahanpur murder case: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। थाना तिलहर क्षेत्र के जोधपुर नवदिया गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में पति ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर पत्नी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
प्रारंभिक सूचना में बताया गया था कि विवाद भैंस निकालने को लेकर हुआ था, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि असल कारण जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से चल रहा पारिवारिक तनाव था। विवाद इतना बढ़ गया कि पति और बेटे ने महिला पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।



