
Shahganj-Sonbhadra: 25 वाॅ चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता खजुरी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हुआ। उद्घाटन मैच डॉक्टर एच पी सिंह क्रिकेट एकेडमी रावर्टसगंज एवं भोजपुर बिहार के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि सपा नेता जयप्रकाश पांडेय ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश पाली क्लीनिक के डॉक्टर एचपी सिंह, रमेश सिंह, रवि अग्रवाल उद्घाटन मैच में उपस्थित रहे।
भोजपुर बिहार के कैप्टन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 16 ओवरों के मैच में भोजपुरी पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन बनाए भोजपुर टीम से बल्लेबाजी करते हुए शहीद ने 41 रन 4 चौके तीन छक्के की मदद से सूर्यांश ने 15 रन आतिश ने 13 रन बनाए। रावर्टसगंज टीम से गेंदबाजी करते हुए मंतोष व सुभाष ने दो-दो विकेट निखिल, राघवेंद्र, प्रियांशु ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी रावर्टसगंज की टीम ने 13 ओवरों में पांच विकेट खोकर 113 रन बनाकर इस मैच को जीतने के साथ ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रावर्टसगंज टीम से बल्लेबाजी करते हुए मनीष ने 30 रन चार चौके एक छक्के की मदद से राघव ने 18 रन राघवेंद्र ने 21 रन बनाए। भोजपुर टीम से गेंदबाजी करते हुए प्रकाश ने तीन विकेट शाहिद व सूर्यांश ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राघवेंद्र को दिया गया। इस मैच के निर्णायक अंपायर नारायन सोनी व नौशाद खान रहे। कमेंट्री अमृत गुप्ता व रोहित चंद्रवंशी व स्कोरिंग कासिम हाशमी ने किया। इस मौके पर माला चौबे, सुनील श्रीवास्तव, सुरेश सिंह पटेल, संतोष पटेल, इरसान खान, सत्य प्रकाश केशरी, बाबू हाशमी, अमित सिंह पटेल, आनंद पटेल, रसूल खान, नीतीश पटेल, खुर्शीद, प्रशांत केसरी, गोलू केसरी, शुभम सोनी, शाहरुख खान, वकार बाबू, अनिल, अजीत मोदनवाल एवं सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।



