Deoria Breaking News: हजरत शहीद सैय्यद अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार पर चला बुलडोजर, ASDM कोर्ट ने बताया अवैध

Deoria Breaking News: जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हजरत शहीद सैय्यद अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। कार्रवाई के लिए तीन बुलडोजर लगाए गए हैं।

मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स, भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

प्रशासन के अनुसार ASDM कोर्ट ने मजार को अवैध करार दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। मजार जिला मुख्यालय स्थित गोरखपुर ओवरब्रिज के पास बनी हुई थी।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, कल सुबह तक मजार को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सकता है। फिलहाल कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button