
Pratapgarh News: भोजपुरी सिनेमा के प्रख्यात निर्देशक मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित और संदीप सिंह व मंजुल ठाकुर द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म परिणय-सूत्र की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जोर-शोर से चल रही है। आद्या फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है, जबकि पार्थ मिश्रा इसके एसोसिएट डायरेक्टर हैं। यह फिल्म 1970 के दशक के परिवेश को दर्शाती है और एक शुद्ध पारिवारिक कहानी पर आधारित है।
Pratapgarh news: संगम लाल गुप्ता के आवास पर ग्राम प्रधानों की बैठक, क्षेत्रीय विकास के लिए संकल्प
निर्देशक मंजुल ठाकुर ने बताया कि 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म को बनाने में विशेष सावधानी बरती जा रही है। उस दौर के रहन-सहन, खान-पान, मेहमाननवाजी, और सामाजिक तौर-तरीकों को बारीकी से चित्रित करने के लिए पुराने मकानों, बैलगाड़ी, एक्का, साइकिल, और पीतल-कांसे के बर्तनों को जुटाने में काफी मेहनत की गई। ठाकुर ने कहा, आज का सिनेमा बनाना आसान है, लेकिन 1970 का परिवेश रचना चुनौतीपूर्ण है। फिर भी, इस फिल्म को बनाना आनंददायक है। यह दर्शकों को उस दौर की संस्कृति और जीवनशैली से रूबरू कराएगी।
निर्माता संदीप सिंह ने बताया कि कहानी सुनते ही उन्होंने इसे बनाने का निर्णय लिया। यह फिल्म पुरानी पीढ़ी को उनके अतीत की याद दिलाएगी और युवाओं को उस समय के आवागमन, बिजली की कमी और जीवन की चुनौतियों की जानकारी देगी। उन्होंने मंजुल ठाकुर को निर्देशन के लिए चुना, क्योंकि यह एक जटिल और बारीक काम है।
फिल्म में भोजपुरी की क्वीन रानी चटर्जी और तनुश्री मुख्य नायिकाएं हैं, जबकि राकेश बाबू और प्रशांत सिंह नायक की भूमिका में हैं। ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, अशोक गुप्ता, नीलम सिंह, रामनरेश श्रीवास्तव, शमशीर सिवानी, धीरेंद्र धर्मा, रीमा, रिंकू आयुषी, अंजु रस्तोगी, बबिता, रंजीत सिंह और आदर्श जैसे कलाकार अपने किरदारों को जीवंत कर रहे हैं। बाल कलाकार ढोलू यादव, दीक्षा, गोकुल और आरजू ने भी शानदार अभिनय किया है। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़
फिल्म के दृश्यों को मशहूर कैमरामैन इमरान शगुन ने कैद किया है। सहायक निर्देशक अमृतराज, सूरज वर्मा, पियूष उपाध्याय, प्रोडक्शन मैनेजर रौशन, सहायक प्रोडक्शन मैनेजर सोनू और आर्ट डायरेक्टर नाजिर भाई ने भी योगदान दिया है। यह फिल्म दर्शकों को एक ऐतिहासिक और पारिवारिक अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।