The Sabarmati Report: फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने चौथे दिन कमाए 1.45 करोड़

The Sabarmati Report: फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज़ हो चुकी है और इसने भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना की कहानी से पूरे देश को चौंका दिया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। प्रधानमंत्री और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री भी इसकी प्रशंसा कर चुके हैं। फिल्म ने चौथे दिन 1.45 करोड़ कमाये कमाए, जिससे अब तक इसकी कुल कमाई 9.5 करोड़ हो चुकी है।

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देखने वालाें की संख्या में सोमवार को वृद्धि हुई है। इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 1.69 करोड़, शनिवार (दूसरे दिन) को 2.62 करोड़, रविवार तीसरे दिन को 3.74 करोड़ और सोमवार चौथे दिन को 1.45 करोड़ कमाए।

The Sabarmati Report: also read- Jhansi Medical College Agnikand: 12 साल से केबिल न बदले जाने के प्रश्न पर साधी चुप्पी, कहा विद्युत विभाग जांच कर रहा

बालाजी मोशन पिक्चर्स व बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन की प्रेजेंट ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना ने निर्देशित की है। शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस की है। इस फिल्म को दुनियाभर में ज़ी स्टूडियोज ने रिलीज किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button