
Pratapgarh News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वादय विद्यालय नरायनपुर एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास लालगंज, रामपुरसंग्रामगढ़, कालाकांकर, लखपेड़ा भवानीगंज एवं पट्टी में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण एवं आर्कषक ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय गणतंत्र का संकल्प एवं स्वच्छता शपथ लिया गया।

जय प्रकाश नारायण सर्वादय विद्यालय नरायनपुर में मुख्य अतिथि विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के छात्रों एवं समस्त स्टाफ को भारतीय गणतंत्र के संकल्प एवं स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी, साथ ही विद्यालय हेतु 02 सोलर हाइमास्ट लाइट एवं टीनसेड अपने निधि से दिये जाने की घोषणा की गयी।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य व विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक व अभ्यर्थी उपस्थित रहे। छात्रावास लालगंज में मुख्य अतिथि डी0पी0ओझा पूर्व प्राचार्य हेमवतीनन्दन बहुगुणा पी0जी0 कालेज, लालगंज, छात्रावास-रामपुर संग्रामगढ़ में मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद तिवारी प्रतिनिधि सांसद राज्य सभा, छात्रावास-कालाकांकर में मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह ग्राम प्रधान कालाकांकर, छात्रावास-लखपेड़ा कोटा भवानीगंज में ओमानन्द द्विवेदी ग्राम प्रधान, छात्रावास-पट्टी में अशोक कुमार जायसवाल अध्यक्ष नगर पंचायत समस्त सभासद के साथ उपस्थिति रहे। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत



