The Mehta Boys trailer released: बाेमन ईरानी निर्देशित पहली फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ का ट्रेलर रिलीज

The Mehta Boys trailer released: ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘खोसला का घोसला’, ‘थ्री इडियट्स’ जैसी फिल्मों में भूमिका निभाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी बतौर अभिनेता कई फिल्में कर चुके हैं। अब बोमन पहली बार फिल्म निर्देशन कर रहे हैं। बोमन ईरानी निर्देशित पहली फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम ‘द मेहता बॉयज़’ है। फिल्म में पिता-बेटे के रिश्ते की कहानी देखने को मिलेगी।

बोमन ईरानी की निर्देशित फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ के ट्रेलर में पिता और पुत्र के बीच अक्सर झड़प होती दिखाई देती है। बोमन ईरानी और उनके बेटे के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर असहमत दिखते हैं। बेटा पिता से नाराज है। पिता भी इस बात से परेशान है कि बेटा उनकी बात नहीं सुनता। ट्रेलर में ट्विस्ट तब आता है, जब लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को पिता से मिलवाने लाता है। इस तरह बाप-बेटे की इमोशनल कहानी फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ में देखी जा सकती है।

The Mehta Boys trailer released: also read- Imphal- मणिपुर में 18 किग्रा ब्राउन शुगर और अफीम जब्त, तीन गिरफ्तार

फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 7 फरवरी काे रिलीज होगी। इस फिल्म में बोमन ईरानी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ श्रेया चौधरी और अविनाश तिवारी भी मुख्य भूमिका में हैं। बोमन ईरानी की निर्देशित पहली फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ का दर्शकाें काे इंतजार है।्र

Show More

Related Articles

Back to top button