Indira Cup Cricket Tournament: प्रियंका गांधी के जन्मदिवस पर आयोजित इंदिरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन, स्टेडियम बॉयज बनी विजेता

Indira Cup Cricket Tournament: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं वायनाड सांसद मा. श्रीमती प्रियंका गांधी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय इंदिरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन स्पोर्ट्स स्टेडियम, प्रतापगढ़ में उत्साह और रोमांच के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में स्टेडियम बॉयज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट जोसफ क्रिकेट क्लब, कुंडा को रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले का रोमांच

टॉस जीतकर सेंट जोसफ क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम बॉयज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 159 रन बनाए।
टीम की ओर से सक्षम ने शानदार 61 रन और उत्कर्ष पाल ने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
गेंदबाजी में सेंट जोसफ की ओर से सुमित यादव ने 4 विकेट और रितेश यादव ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट जोसफ क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सचिन पटेल ने शानदार 73 रन और शिवम पटवा ने 33 रन का योगदान दिया।
स्टेडियम बॉयज की ओर से कप्तान मोहम्मद सैफ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि अभिषेक राय ने 2 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच और पुरस्कार वितरण

शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कप्तान मोहम्मद सैफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मा. श्री अजय राय जी द्वारा प्रदान किया गया।
विजेता टीम स्टेडियम बॉयज को 40,000 रुपये की पुरस्कार राशि जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने प्रदान की, जबकि उपविजेता टीम सेंट जोसफ क्रिकेट क्लब को 20,000 रुपये की राशि कांग्रेस जिला खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी उर्फ मुन्ना ने दी।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का भव्य स्वागत

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी का प्रतापगढ़ बॉर्डर से लेकर फतनपुर, गौरा, रानीगंज, पृथ्वीगंज और कटरा चौराहे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी और खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में बुके, माला, शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

अजय राय का सरकार पर तीखा हमला

अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि खेल अनुशासन, भाईचारा और संघर्ष की भावना पैदा करता है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान सरकार खेल और खिलाड़ियों की उपेक्षा कर रही है। भाजपा सरकार केवल घोषणाएं करती है, जबकि जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को न सुविधाएं मिल रही हैं और न सम्मान।
उन्होंने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी से जुड़े प्रकरणों का उल्लेख करते हुए सरकार पर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत के अपमान का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेताओं का संदेश

जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी एवं कौशाम्बी जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रियंका गांधी जी के जन्मदिवस पर आयोजित इंदिरा कप प्रतियोगिता सामाजिक एकता और युवाओं को जोड़ने का सशक्त माध्यम बनी है। कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक मजबूती से उठाती रहेगी।

समापन अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, खिलाड़ी, आयोजक समिति के सदस्य और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button