Lucknow News : ‘पाकिस्तान के होश छुड़ाने वाले ड्रोन भी यूपी में बने’, दीक्षांत समारोह में बोले सीएम योगी 

Lucknow News : सीएम योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को दहला देने वाली ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ में ही निर्मित हुई है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई।

Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज उभरती तकनीकों का केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को दहला देने वाली ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ में ही निर्मित हुई है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई। यह परियोजना पूर्ण क्षमता से शुरू होने पर हर वर्ष 500–600 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व दे सकती है।

सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान के होश उड़ाने वाले उन्नत ड्रोन भी यूपी में ही तैयार हुए, जो यहां के युवाओं की प्रतिभा का प्रमाण हैं। उन्होंने विश्वविद्यालयों से आग्रह किया कि वे उभरती तकनीकों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएं और छात्रों के लिए शॉर्ट-टर्म कोर्स शुरू करें।

एआई पर चेतावनी – तकनीक को चलाओ, उसे खुद पर हावी मत होने दो

मुख्यमंत्री ने कहा कि एआई आज की आवश्यकता बन चुकी है, लेकिन युवाओं को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप तकनीक का उपयोग करें, तकनीक आपको न चलाने लगे।

उन्होंने जी-20 समिट के बाद की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कुछ लोग कार्यक्रम स्थल से गमले तक उठा ले गए। उनका कहना था कि कार्रवाई करने पर शहर की गलत छवि बनती, इसलिए संबंधित लोगों को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर समझाया गया।

2017 से पहले सुरक्षा की स्थिति बदहाल थी

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में पहचान का संकट था, युवाओं में निराशा थी, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित महसूस नहीं करते थे और पुराने निवेशक भी प्रदेश छोड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में सुधार के बाद प्रदेश में निवेश की झड़ी लग गई। पहले जहां 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश जुटाना भी कठिन था, वहीं अब पिछले 8 वर्षों में 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है।

मुख्यमंत्री के अनुसार, जब उनकी सरकार बनी थी, तब देश की अर्थव्यवस्था में यूपी का योगदान 8 फीसदी रह गया था। प्रयासों के बाद आज यूपी देश के टॉप अचीवर राज्यों में शामिल हो चुका है।

स्वतंत्र देव सिंह का युवाओं को संदेश

समारोह में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवाओं को गुस्सा जल्दी आता है। उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि अगर पत्नी नाराज हो जाए तो उसकी बात ध्यान से सुनें। उन्होंने मंच से एक पहेली भी पूछकर माहौल हल्का कर दिया।

यह भी पढ़ें – Sonbhadra News-शिक्षा वह शक्ति है, जो व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज का भविष्य बदल सकती है-आर पी सिंह

Show More

Related Articles

Back to top button