
Sonbhadra News : जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के डिस्ट्रिक एक्शन प्लान के तहत प्रशासनिक एवं शैक्षणिक की-प्वाइंट इंडिकेटर्स पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खण्ड शिक्षाधिकारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
बुद्धवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय द्वारा आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान के अंतर्गत प्रशासनिक एवं शैक्षणिक की–प्वाइंट इंडिकेटर्स पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समीक्षा में यह पाया गया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में खण्ड शिक्षा अधिकारियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। उन्होंने नवाचारों को अपनाते हुए विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक पहलों पर प्रभावी प्रगति सुनिश्चित की है। बिल्डाथॉन, निपुण ऐप, प्रेरणा डिजिटल उपस्थिति, यू-डाइस प्लस, संकुल बैठकों का आयोजन, उल्लास–नव भारत साक्षरता अभियान, ईको क्लब, ‘एक पेड़ माँ के नाम’, स्वच्छ हरित विद्यालय तथा इंस्पायर मानक अवार्ड जैसे कार्यक्रमों के अंतर्गत निर्धारित बिंदुओं पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन किया गया।
आधिकारिक एवं सत्यापित आंकड़ों के आधार पर किए गए समग्र मूल्यांकन में कोन खण्ड ने प्रथम, रॉबर्ट्सगंज खण्ड ने द्वितीय तथा नगवां खण्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त निपुण प्लस, ट्रांजिशन दर, ईको क्लब एवं डीबीटी जैसे प्रमुख सूचकों में उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु भी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
पिछले तीन माह के प्रदर्शन के आधार पर किए गए इस सम्मान से न केवल अधिकारियों के कार्यों को उचित पहचान मिली है, बल्कि इससे भविष्य में लक्ष्य प्राप्ति हेतु स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य संस्कृति और निरंतर सुधार की भावना को भी प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र



