
Flag Hoisting Ceremony: देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिंगरौली स्थित हेलीपैड मैदान में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक मानव संसाधन, मनीष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कर्मियों व हितग्राहियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं एवं परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर केंद्रीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष कुमार ने कहा कि आज का दिन संवैधानिक उत्सव मनाने के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। अपने उद्बोधन में उन्होंने आयातित कोयले को प्रतिस्थापित करते हुए देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता और ‘विकसित भारत-2047’ की संकल्पना को साकार करने के आलोक में व्यावसायिक विविधीकरण के साथ उत्पादन, उत्पादकता और प्रेषण बढ़ाने पर बल दिया। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी), लैंड एक्वीजीशन एंड डेटा प्रबंधन (एलएडीएम) जैसे डिजिटल पहलों को विस्तार से बताते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान में एनसीएल एफएमसी सहित अन्य पर्यावरण अनुकूल विधियों से अपना 85% कोयला ग्राहकों को भेज रही है। उन्होंने अपने उद्बोधन में एनसीएल की महत्वपूर्ण सीएसआर पहलों जैसे -नन्हा-सा-दिल-एनसीएल, चरक, ‘सशक्त किसान, समृद्ध गांव’ जैसे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कर्मी कल्याण और जेईई और नीट परीक्षा हेतु नि: शुल्क कोचिंग संस्थान, एनसीएल पोषित विद्यालयों के बच्चों को जीवन रक्षक बनाने हेतु फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग जैसे योजनाओं के बारे में बताया। इसके अलावा श्री मनीष कुमार ने एनसीएल द्वारा अलग-अलग संवर्गों – तकनीशियन, एचईएमएम ऑपरेटर्स, सुपरवाइजर्स, ओवरसीयर्स, पैरामेडिकल स्टाफ में चल रहे भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी बताया। अंत में उन्होंने आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना के अनुरूप सतत और दीर्घकालिक विकास के प्रति एनसीएल की प्रतिबद्धता को दोहराया।
कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी संचालन सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक तकनीकी परियोजना एवं योजना आशुतोष द्विवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी, अजय कुमार जायसवाल, कम्पनी जेसीसी सदस्य- सीएमएस से अजय कुमार, बीएमएस से अशोक कुमार मिश्रा, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा, नम्रता कुमार, संगीता नारायण, रूबी जायसवाल, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी, विद्यालयीन बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यालयीन बच्चों ने बाँधा समाँ
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम का विशेष आकर्षण स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं। देशभक्ति के रंगों में डूबे अपनी शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने देश प्रेम, अखंडता व अनेकता में एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट परेड के लिए सीआईएसएफ़ के जवानों, एनसीएल के सुरक्षा कर्मियों व स्कूली बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया ।
निदेशक वित्त , एनसीएल ने मुख्यालय स्तरीय कार्यक्रम में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
इसके पूर्व देश के 77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर निदेशक वित्त, एनसीएल रजनीश नारायण ने पंजरेह भवन परिसर में एनसीएल मुख्यालय स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी कर्मियों, संविदा कर्मियों एवं हितधारकों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी । रजनीश नारायण ने अपने संबोधन में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में एनसीएल की भूमिका को रेखांकित करते हुए सभी से राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा की पूर्ति में निरंतर योगदान का आग्रह किया। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस वर्ष भी एनसीएल कोयला उत्पादन के निर्धारित लक्ष्य को पार कर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। अंत में उन्होंने खदान सुरक्षा, गुणवत्ता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति दायित्वों का सजगता से निर्वहन करने हेतु आह्वान किया।
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट



