
Bhayharan Nath Dham: सुप्रसिद्ध पाण्डव कालीन भयहरण नाथ धाम में 26 वें महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन 14 फरवरी से 17 फरवरी तक गत वर्षो की भाँति परम्परा गत रूप से मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि का विशाल मेला 15 फरवरी दिन रविवार को होगा। सभी के सहयोग और लोक भागीदारी से आयोजित महोत्सव के कार्यक्रमों व आयोजनों को अंतिम रूप 25 जनवरी को माघ मेला प्रयागराज में आयोजित प्रबन्ध समिति की बैठक में दिया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने बताया कि महाकाल महोत्सव के आयोजनों ने ही धाम ही नही बल्कि बकुलाही सहित क्षेत्रीय विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है। कटरा गुलाब सिंह के विकास में धाम की गतिविधियां सदैव केंद्र बिंदु रही है। इस वर्ष सबका सहयोग सबकी भागीदारी पर केंद्रित विविध कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित होगी. सरकारी योजना व कार्यक्रम के प्रति जन जागरूकता परक कार्यक्रम व सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होगी. कोई नई परम्परा नही बनाई जायेगी।
महासचिव समाज शेखर ने बताया कि जिला प्रशासन व संबंधित विभाग को अपेक्षित प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वहीं विधायक जीतलाल पटेल व नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव, थानाध्यक्ष जेठवारा तथा चौकी प्रभारी राजीव वर्मा व सभी सभासदो ने महोत्सव व मेले के आयोजन में अपनी हर संभव सहयोग के साथ सहभागिता का संकल्प व्यक्त किया है। धाम स्थित मुख्य मन्दिर सहित सभी मंदिरों की व्यवस्था समितियों व पुजारियों की देखरेख में साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर पंचायत द्वारा सफाई नायक राज कुमार गौतम की देखरेख में साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र को सभी से समन्वय स्थापित कर सभी कार्यो में सहयोग को कहा गया है। अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल व कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह ने सभी सदस्यों, पदाधिकारीगण व संरक्षकों से सक्रिय सहयोग व सहभागिता की अपील की है। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत
