
Tharwai News: थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते दिनों किशोरी का आधार कार्ड बनवा देने का झांसा देकर रिश्तेदार युवक उसे लें उड़ा । दस दिनों तक साथ रखने के बाद किशोरी को उसके मौसी के घर छोड़ कर भाग गया । पुलिस ने बेवा माँ की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
Tharwai News: also read- Martyr Shubham Dwivedi: शहीद शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, शहीद की पत्नी के चरणों में झुक कर किया नमन
बताते चले बीते10 अप्रैल को मनचला युवक अपने रिश्तेदार महिला के घर गया हुआ था, जहां उसे पता चला कि विधवा महिला की पुत्री का आधार कार्ड नही बना हुआ है उसने आधार कार्ड जल्दी बनवा देने का झांसा देकर किशोरी को अपने साथ लेकर चला गया । कई दिनो तक पीड़िता पुत्री की खोज करती रही। महिला का आरोप हैं कि फाफामऊ थाना क्षेत्र के लेहरा गैस गोदाम निवासी संदीप कुमार सरोज पुत्र बबलू उसकी पुत्री को आधार कार्ड बनवाने का झांसा देकर गत16 अप्रैल को अपने साथ ले गया । दस दिनो तक बेटी को अपने साथ रखे रहा और फिर उसकी बहन के घर पुत्री को छोड़कर भाग गया। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।
थरवई प्रयागराज से सज्जन द्विवेदी की रिपोर्ट