Tamanna’s first look: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की आगामी बायोपिक ‘वी. शांताराम’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार वी. शांताराम के जीवन पर आधारित इस फिल्म से हाल ही में सिद्धांत का धोती-कुर्ता वाला पारंपरिक लुक सामने आया था, जिसे काफी सराहना मिली। अब फिल्म से अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का पहला लुक भी जारी कर दिया गया है।
जयश्री के किरदार में दिखेंगी तमन्ना
वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया इस बायोपिक में वी. शांताराम की दूसरी पत्नी और जानी-मानी अभिनेत्री जयश्री की भूमिका निभा रही हैं। जारी किए गए फर्स्ट लुक पोस्टर में तमन्ना गुलाबी नौवारी साड़ी में नजर आ रही हैं, जो भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम दौर की झलक पेश करता है। उनका यह पारंपरिक लुक फैंस के बीच खास चर्चा में है।
जयश्री अपने समय की लोकप्रिय कलाकार थीं और डॉ. कोटनीस की अमर कहानी, दहेज, शकुंतला और चंद्र राव मोरे जैसी फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय के लिए जानी जाती रहीं। वी. शांताराम के फिल्मी सफर में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसे फिल्म में भावनात्मक गहराई के साथ प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है।
Tamanna’s first look: also read– मादक पदार्थ के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,
अभिजीत शिरीष देशपांडे कर रहे निर्देशन
इस बायोपिक का निर्देशन कर रहे हैं अभिजीत शिरीष देशपांडे, जो कहानी और पटकथा भी खुद ही लिख रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल घोषित नहीं की गई है, लेकिन सिद्धांत और तमन्ना के फर्स्ट लुक ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है।



