Sunetra Pawar Deputy CM : सुनेत्रा पवार बनेंगी महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम, एनसीपी में नये नेतृत्व को लेकर मंथन

Sunetra Pawar Deputy CM :  सुनेत्रा पवार शनिवार को महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकती हैं। एनसीपी विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुने जाने की संभावना। पढ़ें पूरी खबर।

Sunetra Pawar Deputy CM : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की विमान हादसे में मौत के दो दिन बाद, उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की नई उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की तैयारी पूरी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार शनिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। इसके साथ ही वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कमान भी संभाल सकती हैं।

यह राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब अजीत पवार के अचानक निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा खालीपन पैदा हो गया है और एनसीपी नए नेतृत्व को लेकर मंथन कर रही है।

एनसीपी विधायक दल की बैठक

महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि शनिवार को एनसीपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सुनेत्रा पवार को पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता चाहते हैं कि सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालें।

भुजबल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि यदि सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को होता है, तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

किन विभागों की मिल सकती है जिम्मेदारी

सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा पवार को आबकारी (Excise) और खेल (Sports) विभाग दिए जा सकते हैं। वहीं, वित्त विभाग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास ही रहेगा। विभागों के अंतिम आवंटन पर औपचारिक घोषणा शपथ ग्रहण के बाद की जा सकती है।

बारामती सीट खाली, चुनाव की संभावना

फिलहाल सुनेत्रा पवार एनसीपी से राज्यसभा सांसद हैं और महाराष्ट्र विधानसभा या विधान परिषद की सदस्य नहीं हैं। अजीत पवार के निधन के बाद बारामती विधानसभा सीट खाली हो गई है। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में सुनेत्रा पवार के विधानसभा चुनाव लड़ने की भी संभावना बन सकती है।

एनसीपी में नेतृत्व परिवर्तन

अजीत पवार एनसीपी के प्रमुख चेहरों में से एक थे। उनकी मौत के बाद पार्टी में नेतृत्व को लेकर बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है। सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने से पार्टी को राजनीतिक स्थिरता देने की कोशिश की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button