Sultanpur news: स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में पुनः लगाया गया पीपल का पेड़

Sultanpur news: सुल्तानपुर स्थित स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के परिसर में रक्तकोष के पास एक नया पीपल का पेड़ लगाया गया। इससे पहले भी इस स्थान पर पीपल का वृक्ष था, जो किसी कारणवश सूख गया था। पर्यावरण संरक्षण और परिसर की हरियाली बनाए रखने के उद्देश्य से आज पुनः वृक्षारोपण किया गया।

वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में हुआ आयोजन

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा, पैथोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमृता यादव, रक्तकोष प्रभारी डॉ. संजय सिंह, डॉ. रविंद्र यादव, विजय चौधरी, धर्मेंद्र यादव, अनुराग गुप्ता और अविनाश शाह उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण को सफल बनाने में योगदान दिया।

Sultanpur news: also read- Mau news: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

देखरेख की जिम्मेदारी ली गई

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मिश्रा ने बताया कि पहले लगाए गए पीपल के पेड़ के सूख जाने के कारण आज नया पौधा लगाया गया है। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. संजय सिंह ने स्वयं ली है, ताकि यह पेड़ स्वस्थ रूप से विकसित हो सके और परिसर की शोभा बढ़ा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button