Sultanpur News : ‘तुम आओ या कोई दूसरी ले आए, जो पैसे लगेंगे देंगे’, चिकित्सक ने नर्स से की अश्लील बात

सुल्तानपुर के लंभुआ CHC के डॉ. अनिल कुमार का महिला स्वास्थ्यकर्मी से अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल। शिकायत के बाद सीएमओ ने जांच टीम गठित की, दोनों पक्षों के बयान दर्ज हो रहे हैं।

Sultanpur News. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्कालीन चिकित्साधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और एक महिला स्वास्थ्यकर्मी का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल ऑडियो में डॉक्टर महिला से मिलने, साथ घूमने, शॉपिंग कराने और प्यार भरी बातें करते हुए सुने जा रहे हैं।

महिला के विरोध करने पर डॉक्टर ने दूसरी लड़की लाने का प्रस्ताव रखा और खर्च उठाने की बात कही, जिसे महिला ने सख्ती से ठुकरा दिया। महिला ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. भरत भूषण से की है।

जांच के लिए टीम गठित

सीएमओ ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है और बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें – सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, 2020 के दंगे सत्ता परिवर्तन की साजिश का हिस्सा थे

गौरतलब है कि डॉ. अनिल कुमार को 13 अक्टूबर को लंभुआ से कादीपुर स्थानांतरित किया गया था, जब इलाज की लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button