
Sultanpur: राजयोगिनी दादी प्रकाश मणि की पुण्य स्मृति में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित केंद्र पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन सीआरपीएफ (CRPF) जवानों ने रक्तदान करके किया, जिन्हें संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
रक्तदान से स्वास्थ्य को लाभ
डॉ. आर.के. मिश्रा ने शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कोई कमी या कमजोरी नहीं आती। उन्होंने युवाओं से अपील की कि उन्हें साल में कम से कम तीन बार रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि यह न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के लिए भी फायदेमंद है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि रक्तदान से हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम होता है।
Sultanpur: also read- Bhumi Pednekar’s fitness secret: भूमि पेडनेकर ने ऐसे घटाया 35 किलो वजन, बिना स्ट्रिक्ट डाइट के खुद को बनाया फिट
देशभर में रिकॉर्ड रक्तदान
ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रमुख नीला जी ने बताया कि राजयोगिनी दादी जी की स्मृति में पूरे भारत में सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक देश भर में एक लाख से अधिक लोगों ने रक्तदान करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि संस्था के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर रक्त कोष प्रभारी डॉ. संजय सिंह, डॉ. रवींद्र यादव, एल.टी. विजय चौधरी और डॉ. आर.पी. सिंह सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उपस्थित थे।