Stock Market Trades: घरेलू शेयर बाजार आज लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई। लेकिन बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से Sensex और Nifty की चाल लगातार ऊपर नीचे होती रही। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद Sensex 0.14 प्रतिशत और Nifty 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से Grasim Industries, Tata Consumer Products, Bharti Airtel, Asian Paints और Infosys के शेयर 2.07 प्रतिशत से लेकर 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, टाटा मोटर्स, सिप्ला और एनटीपीसी के शेयर 1.39 प्रतिशत से लेकर 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,271 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,615 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 656 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 301.94 अंक उछल कर 81,207.24 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव होने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 81,236.45 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 80,954.02 अंक के स्तर तक गोता भी लगाया। राहत की बात यही रही कि ये सूचकांक अभी तक लगातार हरे निशान में ही बना हुआ है। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 116.48 अंक की बढ़त के साथ 81,021.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 93.20 अंक उछल कर 24,863.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछल कर 24,867.35 अंक तक पहुंचा, जबकि बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 24,784.45 अंक तक गिर भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 41.40 अंक की तेजी के साथ 24,811.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market Trades: also read- Gold Prices High: सोने के भाव हुए महँगे, चांदी में मामूली गिरावट
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 102.44 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 80,905.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 71.35 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,770.20 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।