STF Prayagraj gangster arrest- हरियाणा से 50 हजार का इनामी गैंगस्टर मनीष एसटीएफ प्रयागराज टीम के हत्थे चढ़ा

STF Prayagraj gangster arrest- उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), प्रयागराज फील्ड इकाई को शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य तथा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 50,000 रुपये के इनामी अभियुक्त मनीष की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने उसे हरियाणा के झज्जर जनपद के बहादुरगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त मनीष, जनपद बाँदा के थाना बबेरू में पंजीकृत मुकदमा संख्या 237/2025, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तारी की कार्यवाही

दिनांक 03 जुलाई 2025 को एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मनीष को बहादुरगढ़ के जटवाड़ा मोहल्ला, पाँच पाना क्षेत्र में बड़ा गुरुद्वारा के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह तथा मुख्य आरक्षी अश्विनी कुमार सिंह, संतोष कुमार, किशन चंद्र एवं आरक्षी चालक अखंड प्रताप पांडेय शामिल रहे।

पूछताछ में हुए अहम खुलासे

पूछताछ के दौरान मनीष ने बताया कि वह एक सक्रिय अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य है, जो शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। उसका गिरोह उत्तर प्रदेश के बाँदा, चित्रकूट, फतेहपुर, मेरठ, गाजियाबाद समेत दिल्ली और हरियाणा में भी नेटवर्क संचालित करता है।
उसने यह भी स्वीकार किया कि 16 जुलाई 2023 को ओडिशा के बरहमपुर से गांजा प्लास्टिक स्क्रैप व गत्तों के बीच छिपाकर लाया गया था, जिसे उसके सहयोगी यशपाल सिंह और बिल्लू उर्फ बीर सिंह के जरिए बाँदा में खपाने की योजना थी। इस प्रकरण में अभियुक्त की संलिप्तता पाई गई थी।

गिरफ्तारी के बाद उसे 10 मार्च 2024 को जेल भेजा गया था और छह माह सजा काटने के बाद वह झज्जर, हरियाणा में छिपकर रहने लगा। पुलिस को जब उसकी लोकेशन का सुराग मिला तो एसटीएफ टीम ने छापा मारकर उसे धर दबोचा।

न्यायिक कार्यवाही जारी

गिरफ्तार अभियुक्त को बहादुरगढ़ थाना, जनपद झज्जर, हरियाणा में दाखिल किया गया है। उसे माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट/स्पेशल जज, बहादुरगढ़, झज्जर के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड की कार्यवाही की जा रही है, ताकि उसे बाँदा लाकर विधिक कार्यवाही की जा सके।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

मनीष के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए लंबे समय से वांछित था।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button