Sports news: एशिया कप 2025 में उदिता बनीं ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, कहा– “वापसी ही मेरा लक्ष्य था”

Sports news: भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुभवी डिफेंडर उदिता ने महिला एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब अपने नाम किया। हालांकि भारत को फाइनल में मेजबान चीन से 1-4 की हार मिली, लेकिन टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर सराहनीय प्रदर्शन किया।

डिफेंस से लेकर अटैक तक, उदिता का हरफनमौला योगदान

  • नियमित ड्रैग-फ्लिकर दीपिका की अनुपस्थिति में उदिता ने पेनल्टी कॉर्नर की जिम्मेदारी संभाली
  • सेट-पीस से तीन गोल दागे
  • डिफेंस में मजबूती और अटैक में आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया

 सम्मान पर उदिता की प्रतिक्रिया

“प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाना मेरे लिए गर्व का पल है। इस साल एफआईएच प्रो लीग से बाहर रही थी, इसलिए इस टूर्नामेंट में मजबूती से वापसी करना ही मेरा लक्ष्य था।”

  • उदिता ने टीम और कोचिंग स्टाफ को दिया श्रेय
  • कहा– “यह उपलब्धि पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है”
  • अनुभव से सीख लेकर और मजबूत होकर लौटने का संकल्प

भारत का एशिया कप सफर

चरण मुकाबला परिणाम
पूल चरण थाईलैंड vs भारत भारत जीता 11-0
सिंगापुर vs भारत भारत जीता 12-0
जापान vs भारत ड्रॉ 2-2
सुपर-4 कोरिया vs भारत भारत जीता 4-2
चीन vs भारत भारत हारा 1-4
जापान vs भारत ड्रॉ 1-1
फाइनल भारत vs चीन भारत हारा 1-4
सिल्वर मेडल से मिली प्रेरणा
  • उदिता ने कहा– “फाइनल हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन यह सिल्वर मेडल हमारी प्रगति का प्रतीक है”
  • कोरिया और जापान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ जीत ने बढ़ाया आत्मविश्वास
  • टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दिखाया जुझारूपन और सामूहिक प्रयास
Show More

Related Articles

Back to top button