Special trains: रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए देहरादून–मुरादाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित होगी

Special trains: रेलवे भर्ती परीक्षा (RRB Exam) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 दिसंबर से 9 जनवरी तक देहरादून और मुरादाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बिजनौर–गजरौला मार्ग से होकर गुज़रेगी और लक्सर स्टेशन पर इसका विशेष ठहराव भी दिया गया है। हरिद्वार स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के हवाले से बताया कि मुरादाबाद से 04301-02 परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

ट्रेन का संचालन इस प्रकार रहेगा—

  • मुरादाबाद से प्रस्थान: रात 10 बजे
    रूट: अमरोहा, गजरौला, मंडी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, बसी किरतपुर, मौअज्जमपुर नारायण, लक्सर, ज्वालापुर, हरिद्वार
    देहरादून आगमन: सुबह 6:15 बजे

  • देहरादून से प्रस्थान: रात 7:50 बजे
    मुरादाबाद आगमन: सुबह 5 बजे

संचालन की तिथियाँ—

  • मुरादाबाद से: 14, 16, 18, 25, 26, 28 दिसंबर तथा 7 और 8 जनवरी

  • देहरादून से: 15, 17, 19, 26, 27, 29, 30 दिसंबर तथा 8 और 9 जनवरी

रेलवे प्रशासन का कहना है कि परीक्षा अवधि में बढ़ती यात्रा मांग को देखते हुए यह स्पेशल ट्रेन अभ्यर्थियों को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा प्रदान करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button