Pratapgarh News: सपा उप मुख्य सचेतक डॉ. आर. के. वर्मा का क्षेत्र भ्रमण, 17 जनवरी को विभिन्न गांवों में करेंगे जनसंवाद

Pratapgarh News: समाजवादी पार्टी के उप मुख्य सचेतक एवं रानीगंज विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए डॉ. आर. के. वर्मा 17 जनवरी 2026, शनिवार को विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के सड़वा चंद्रिका विकास खंड के कई गांवों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे सम्मानित सहयोगियों और समाजवादी साथियों से भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होंगे और लोगों का कुशलक्षेम जानेंगे।

डॉ. आर. के. वर्मा विधानसभा सत्र के दौरान बिजली बिल में हो रही बढ़ोतरी, आयुष डॉक्टरों की वेतन विसंगतियां, इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अवैधानिक वसूली, बेरोजगार युवाओं को रोजगार और किसानों के लिए खाद व इलाज की बेहतर व्यवस्था जैसे मुद्दों को मजबूती से उठाते रहे हैं। इन्हीं जनहित के सवालों को लेकर वे लगातार सरकार को घेरते रहे हैं।

Pratapgarh News: मां प्रतापवासनी की प्रेरणा से माघ मेले में भंडारे का आयोजन, संगम लाल गुप्ता व दिनेश गुप्ता की सक्रिय सहभागिता

भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार डॉ. वर्मा 17 जनवरी को दोपहर 1 बजे नरी, 1:30 बजे छहतरपुर, 2 बजे कापा मोड़, 2:30 बजे ताला सरिस्ताबाद, 3 बजे किठवावर बाजार, 3:30 बजे कल्याणपुर मौरहा, 4 बजे कोठा नेवढ़िया और 4:30 बजे पचखरा पहुंचेंगे।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ साथी, सम्मानित सहयोगी और क्षेत्रीय जनता की सहभागिता अपेक्षित है। कार्यक्रम की जानकारी डॉ. विनोद कुमार मोनू पटेल, सचिन पटेल, बी. पाल पटेल एवं मीडिया प्रभारी सूरज मिश्रा ने देते हुए सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button