Souranv news: एंटी रोमियो टीम ने मनचलों को दी हिदायत, स्कूल और कॉलेजों के सामने चलाया अभियान

Souranv news: सोरांव थाने की एंटी रोमियो स्क्वाड ने गुरुवार को एक अभियान चलाकर स्कूल और कॉलेजों के सामने टहल रहे मनचलों को सख्त हिदायत दी। और चेताया कि दोबारा बिना वजह स्कूलों के आस पास दिखाई देने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Souranv news: also read- Sonbhadra news: अन्नदाताओं की प्रत्येक समस्याओ के निदान को लेकर केन्द्र व प्रदेश तत्पर- डॉ अनिल मौर्या

एंटी रोमियो टीम गुरुवार को कई स्कूलों के सामने पहुंची और वहां बेवजह खड़े युवकों से पूछताछ की। वहां मौजूद होने का कारण नहीं बता पाने पर टीम ने उन्हें सख्त हिदायत देते हुए हटाया। टीम ने कहा कि यदि दोबारा मनचलों को स्कूलों के आस पास देखा गया तो कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर सोरांव केशव वर्मा ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राएं खुद को सुरक्षित महसूस करें इसके लिए एंटी रोमियो टीम हमेशा सक्रिय रहती है। उन्होंने छात्राओं को सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर का भी प्रयोग करने की अपील की। इस मौके महिला सिपाही मौके पर मौजूद मजनुओं के दस्तावेजो कि भी जांच की।

संजीव गुप्ता सोरांव

Show More

Related Articles

Back to top button