Souranv News-बदमाशों ने युवक पर की कई राउंड फायरिंग, मुकदमा दर्ज

Souranv News-पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने अखिलेश कुमार पर कई राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि अंधेरे का फायदा उठाकर वह सुरक्षित बच निकला। घटना के दस दिन पहले भी आरोपियों ने अखिलेश के साथ मारपीट की थी।

सोरांव थाना क्षेत्र के तिल्ली का पूरा अब्दालपुर गांव निवासी अमरनाथ ने बताया कि उसके बेटे अखिलेश कुमार को ग्यारह दिन पहले दोपहर में ससुराल से घर लौटते समय दयालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ लोगों ने रोककर गाली-गलौज और मारपीट की थी। घटना के बाद दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया।

अमरनाथ ने आगे बताया कि शुक्रवार की शाम पांच बजे आरोपी माफी मांगने के बहाने उनके घर आए, लेकिन देर रात आधा दर्जन आरोपी असलहे से लैश होकर घर पहुंच गए और अखिलेश को मारने के इरादे से फायरिंग शुरू कर दी। अखिलेश ने तख्त के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। फायरिंग की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया।

शनिवार को अमरनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर सोरांव केशव वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है और मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 रिपोर्ट – संजीव गुप्ता, सोरांव

Souranv News-Read Also-Jolly LLB 3 News- ‘जॉली एलएलबी 3’ का दूसरा गाना ‘ग्लास ऊंची राखे’ रिलीज, दर्शकों का बना फेवरेट

Show More

Related Articles

Back to top button