
Soraon News: सोरांव स्थित एल डी सी टेक्निकल इंस्टीट्यूट में शनिवार दोपहर को धमाकेदार फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। परिचय 2025 के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में सीनियर के साथ ही जूनियर छात्र और छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। इंस्टीट्यूट के चेयरमैन संजय गुप्ता और सुयश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा कि परिचय 2025 एक ऐसे उद्देश्य को स्थापित करना है जिससे जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच सामंजस्य बना रहे। जिससे जूनियर भविष्य में अपने सीनियर का सहयोग ले सकें। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ स्वतंत्र पोरवाल ने की। रैंप वॉक में मोहित त्रिपाठी को मिस्टर फ्रेशर और श्रद्धा निषाद को मिस फ्रेशर चुना गया। फ्रेशर पार्टी में जूनियर और सीनियर छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
बीएससी प्रथम की छात्र खुशबू, जतिन, सुमित, योगेन्द्र, कोमल और साक्षी के ग्रुप डांस पर छात्रों की तालियां मिली । एंकरिंग की भूमिका जैनब और आलोक ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन रितु कुमारी के द्वारा किया गया। अंत में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधांशु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर रजिस्ट्रार राजनमणि त्रिपाठी, डीन एकेडमिक डॉ टी एन सिंह व डिप्लोमा कॉर्डिनेटर डॉ राजेश्वर शुक्ला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव