Soraon News- फील्ड में पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार और नायब 18 मामले निस्तारित

Soraon News- अपनी फरियाद लेकर स्थानीय अधिकारियों का चक्कर लगाने वाले पीड़ित जब शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे तो उन्होंने सोरांव एसडीएम को समस्याओं के निस्तारण के लिए फील्ड में उतरने का निर्देश दिया। शनिवार को फील्ड में पहुंचे एसडीएम और उनकी टीम ने ने कुल 18 मामलो का निस्तारण किया।

सोरांव तहसील के दर्जनों गांवों के ग्रामीण पिछले कई बार अपनी समस्या लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस समेत अनेक मंचों को माध्यम बनाया। लेकिन समस्या निस्तारित होने के बजाय जस की तस बनी रही। जिसके चलते स्थानीय अधिकारियों से निराश होकर उन्होंने जिलाधिकारी के सामने अपनी शिकायतें रखी। ग्रामीण इलाकों से लगातार आने वाली समस्याओं की बढ़ती संख्या देख जिलाधिकारी ने एसडीएम सोरांव और तहसीलदार समेत नायब को समस्याओं के निस्तारण में लगा दिया। शनिवार को एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी नेवादा गांव के समाधान दिवस पर आने वाली समस्या को निस्तारित किया। इसके पश्चात बदौली गांव पहुंचे जहां रास्ते में इंटरलॉकिंग की समस्या का निस्तारण कराया। उपजिलाधिकारी खनिनार गांव पहुंचे जहां भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जे की समस्या का समाधान किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को कुल 18 समस्याओं को निस्तारित किया गया।

रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव

Show More

Related Articles

Back to top button