Sonbhadra: शहरी संवेदनशील आबादी को स्वास्थ्य लाभ दिलाने हेतु समन्वय समिति गठित

सोनभद्र में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

Sonbhadra: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) के तहत जनपद सोनभद्र में शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति का गठन करते हुए शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने की, जबकि संयोजन डॉ. प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी, एनयूएचएम ने किया।

बैठक में डॉ. प्रेमनाथ ने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक का शुभारंभ किया और बताया कि जनपद में वर्तमान में 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (राबर्ट्सगंज, ओबरा और रेनुकूट पिपरी) एवं 6 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित किए जा रहे हैं, जहां आम नागरिकों को समस्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।


शहरी क्षेत्र की चुनौतियों को विभागीय समन्वय से किया जाएगा दूर

नोडल अधिकारी ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति का मुख्य उद्देश्य है कि शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों और संवेदनशील आबादी को चिन्हित कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित किया जा सके। समिति संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान करेगी। साथ ही, मासिक उपलब्धियों और कमियों की समीक्षा कर रणनीति को लगातार बेहतर बनाने पर बल दिया गया।


स्वास्थ्य सेवा विस्तार में भागीदारी पर जोर

बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शहरी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु सुझाव दिए और क्षेत्रीय स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया।


बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण

  • डॉ. अश्वनी कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी

  • रूबी प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पालिका (संयुक्त अध्यक्ष)

  • दिग्विजय सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत पिपरी

  • डॉ. टी.पी. सिंह, अध्यक्ष, आईएमए

  • डॉ. एच.पी. सिंह, सचिव, आईएमए

  • डॉ. गुलाब शंकर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी

  • डॉ. प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल, एनयूएचएम

  • डॉ. गिरधारी लाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

  • डॉ. जे.पी. सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी

  • हरिमोहन, सीडीपीओ

  • बृजेश पटेल, सिटी मैनेजर, डूडा

  • राकेश कुमार कन्नौजिया, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक

  • यूपीसेफ, THSU और WHO के प्रतिनिधिगण सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी

Show More

Related Articles

Back to top button