
Sonbhadra news: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आज अर्ध सैनिक बल और पुलिसकर्मियों के जवानों को राखी बांध करके दीर्घायु होने की कामना किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्वयं अपने हाथों से तिरंगा राखी बना करके जनपद में कार्यरत अर्धसैनिक बल, सीआईएसएफ जवानों, पुलिस के जवानों को समूह के सदस्यों ने रक्षा सूत्र बाँधकर दीर्घायु होने की कामना किया।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर पुलिस लाइन चुर्क, एनटीपीसी शक्तिनगर, रिहंद नगर व सीआईएसएफ यूनिट रिहंद डैम , पुलिस लाइन चुर्क मे 200 से ज्यादा जवानों को राखी बांधी गई l मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हमारे बहुत सारे अर्ध सैनिक बल के जवान सुरक्षाकर्मी राखी जैसे पवित्र पर्व पर अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं इस कारण से समूह की बहनों ने यह निश्चित किया कि क्यों न अपने सुरक्षा में लगे हुए भाइयों को स्वयं तिरंगा राखी बांध करके उनके दीर्घायु होने की कामना करें इसी को मद्देनजर रखते हुए यह रक्षा सूत्र राखी बंधन का कार्यक्रम समूह की महिलाओं के द्वारा आयोजित किया गया।
Sonbhadra news: also read- Pratapgarh news: विधायक डॉ. आरके वर्मा लगातार दूसरे दिन विधानसभा में दिखे, कार्यकर्ताओं में खुशी
उपायुक्त स्वत रोजगार महोदय ने कहा कि यह हमारे समूह की महिलाओं के लिए बड़े ही सौभाग्य का दिन है कि हम देश की सुरक्षा में लगे हुए अर्ध सैनिक बल के जवानों को राखी बांध करके उनके दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय, सोनभद्र