Sonbhadra news: चखना का पैसा मांगने पर मनबढ़ युवको ने दुकानदार को मारपीट कर दांत तोड़ा

Sonbhadra news: सूबे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस भले ही अपराधियो के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा चला कर अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही हो लेकिन सोनभद्र के युवाओ में पुलिस का कोई खौफ नजर नही आता है। जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली में स्थित एक कम्पोजिट दुकान पर शराब लेने गए मनबढ़ युवाओ ने एक दुकानदार को चीखना का पैसा मांगने पर लात-घुसे व लोहे की रॉड से पीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुकानदार को लात से मारने के बाद कई युवको द्वारा रॉड से मारा जा रहा है। जिसमे दुकानदार का दांत टूट गया और गम्भीर चोट भी आई।

वही पीड़ित दुकानदार एफआईआर दर्ज कराने गया तो पुलिस मामले को रफादफा करने में जुट गई लेकिन घटना के सीसीटीवी फुटेज की बात सामने आने पर एफआईआर दर्ज कर लिया। इस घटना को लेकर दुकानदार ने बताया कि मनबढ़ युवको द्वारा उसकी दुकान के बगल में स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान से शराब लिया गया और चखना लिए और पैसा मांगने लगे तो मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित दुकानदार व उसके परिजनों ने बताया कि मनबढ़ युवाओं द्वारा प्रतिदिन धमकी दिया जा रहा है।

इस सम्बंध में रावर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि 11 दिसम्बर को चण्डी तिराहा का आसपास एक दुकानदार से युवको द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था जिसमे दोनो पक्षो की तरफ से एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चण्डी तिराहा के बभनौली के पास नन्हकू पुत्र स्व० बबऊ निवासी बभनौली चण्डी होटल से आगे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका लड़का अजय सोनकर अपने कटरे मे पानी व अण्डा का दुकान खोला है। 11 दिसम्बर को वह अपने दुकान पर मौजूद था कि रात लगभग 8.30 बजे रात्रि दुकान पर संदीप सिंह व उसके कई साथी लड़के के दुकान पर आये अण्डा और पानी लिए कुछ देर बाद जाने लगे तो लड़के द्वारा रुपया मांगा जाने लगा तो चारो लोग गाली देने लगे कि रुपया मांग रहे हो यह कहते हुए लात मुक्खा झापड़ से मारने लगे और जमीन पर पटक दिये। इस मारपीट में लड़के का दांत टूट गया व दाहिना हाथ भी फैक्चर हो गया।

इस घटना की शिकायत दर्ज कराने गए कोतवाली गया तो पुलिस पहले तो आनाकानी करने लगी लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज होने की बात बताया गया तब जाकर उसकी एफआईआर दर्ज कराया गया। वही अब मनबढ़ युवको द्वारा आये दिन परिवार के लोग को धमकी दे रहे है। इस मामले ने पुलिस ने 12 दिसम्बर को बीएनएस की धारा 115 (2), 352 , 351 , 117(2), 3(2) (VA) व 3 (1) द के तहत सन्दीप सिंह पुत्र अज्ञात और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Sonbhadra news: also read- Bhojpuri Power Star : पवन सिंह ने मनीषा रानी के घर खाया मछली-भात, मुंबई में हुई खास मुलाकात

बोली पुलिस:- इस सम्बंध में रावर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि 11 दिसम्बर को चण्डी तिराहा का आसपास एक दुकानदार से युवको द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था जिसमे दोनो पक्षो की तरफ से एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button