
Sonbhadra news: चौकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग किनारे दस दिनो से खड़ी दो ट्रकें संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से धूं-धूं कर जल गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व अल्ट्राटेक दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया।
Sonbhadra news: also read- Pratapgarh news: प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंदी रक्षकों का जोरदार प्रदर्शन, जेलर पर मानसिक प्रताड़ना और अभद्र व्यवहार का आरोप
घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार की बीती रात लगभग डेढ़ बजे मुख्य मार्ग किनारे खड़ी दो ट्रकों में से पहले एक ट्रक में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते-देखते दूसरी ट्रक को भी आग ने अपने चपेट में ले लिया आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस पास के रहवासी घर से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले गए और अगलगी की सूचना वाहन स्वामी रमेश जैन व डाला पुलिस को दी जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा चोपन फायर ब्रिगेड समेत अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स से दमकल मंगाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।आग बूझने के बाद आसपास के रहवासियों ने राहत की सांस ली और अपने घरों में जा सके।इस संबंध चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल ने कहा कि ट्रकों में आग लगने की सूचना पर दमकल मंगाकर आग पर काबू पा लिया गया था पीड़ित वाहन स्वामी द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।