
Sonbhadra news: जनपद मे शक्तिनगर थाना क्षेत्र के शक्तिनगर बाजार में प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास बाइक सवार दो युवक कन्टेनर ट्रक से टकरा गए जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को एनटीपीसी हास्पिटल पहुंचाया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। वही रात के अंधेरे में हुए इस दर्दनाक हादसे में परिवार वालों के सपनों को चकनाचूर कर दिया। वही इस घटना के बाद कन्टेनर चालक मौके पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Sonbhadra news: also read- World Para Athletics Championships 2025: रुज्दी ने विश्व रिकॉर्ड के साथ छठा स्वर्ण पदक जीता
प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्तिनगर – औडी मुख्य मार्ग पर प्राइवेट बस स्टैंड के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक पर सवार राहुल और श्याम सुंदर की बाइक कंटेनर से जा टकरा गयी। बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही शक्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार मृतकों की पहचान राहुल 20 वर्ष और श्याम सुंदर 25 वर्ष के रूप में हुई है। सड़क हादसे में मृतक दोनो बड़वानी बीना गांव के रहने वाले है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी राम दरस राम ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद शवों को दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों के घर का चिराग बुझा दिया। जवान बेटों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
रिपोर्ट – रवि पाण्डेय
सोनभद्र