
Sonbhadra news: सोनभद्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाध्यक्षों के लिए अपने हाथों से बनी तिरंगा राखी भारतीय डाक के माध्यम से भेजी है।
देशभक्ति और स्वावलंबन का संगम
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ आने से पूरे देश में देशभक्ति का माहौल है। ऐसे में समूह की बहनों का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कलाई पर तिरंगा रक्षासूत्र बांधने का विचार बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर पड़ने वाले रक्षाबंधन से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक, जब पूरा देश शहीदों को सलाम करेगा, तब इन बहनों की बनाई तिरंगा राखी उनके सम्मान में चार चांद लगाएगी।
महिलाओं का आत्मनिर्भरता की ओर कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) योजना अब सोनभद्र में रंग ला रही है। नीति आयोग द्वारा देश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल सोनभद्र की महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उपायुक्त स्वतः रोजगार सरिता सिंह ने बताया कि इन राखियों के साथ महिलाओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए शुभकामना संदेश भी भेजे हैं, जिसमें उनके दीर्घायु होने की कामना की गई है।
Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी सहित तीन अपराधी गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों को भी बांधी जाएंगी राखियां
सरिता सिंह ने यह भी जानकारी दी कि 6 अगस्त को पुलिस लाइन और सीआईएसएफ कैंप में अर्धसैनिक बल के जवानों को भी समूह की बहनें राखी बांधेंगी, जिससे सैनिकों के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त किया जा सके। यह पहल यह दर्शाती है कि सोनभद्र की महिलाएं न केवल अपने जीवन स्तर को सुधार रही हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अपनी भूमिका निभा रही हैं।