
Sonbhadra News-लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर अनपरा नगर पंचायत द्वारा सजाए गए छठ घाटों की भव्यता और सौंदर्य ने सभी का मन मोह लिया। नगर विकास मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने अनपरा नगर पंचायत के इन अद्भुत, अलौकिक एवं उत्कृष्ट छठ घाटों की मनोहारी झलक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया।
मंत्री जी द्वारा अनपरा नगर पंचायत की सराहना करते हुए किए गए इस पोस्ट से नगरवासियों में अपार हर्ष और गर्व की अनुभूति हो रही है। पूरे नगर में खुशी की लहर व्याप्त है।
नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार एवं अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि यह नगरवासियों के सहयोग और टीम के संयुक्त प्रयास का परिणाम है कि आज अनपरा के छठ घाट प्रदेश भर में अपनी छटा बिखेर रहे हैं।
इस उपलब्धि से प्रेरित होकर नगर पंचायत ने भविष्य में भी इसी प्रकार नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रेरणास्रोत बनाने का संकल्प दोहराया है।
इसे भी पढ़ें-Pratapgarh News: पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा थाना दिलीपपुर का औचक निरीक्षण
सोनभद्र संजय द्विवेदी की रिपोर्ट



