Sonbhadra news: आदिवासी बाहुल्य जनपद के युवाओ की खेल प्रतिभा को आगे लाने और निखारने के लिए भारतीय जनता पार्टी से विधायक भूपेश चौबे ने विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन किया। इस महाकुंभ का शुभारम्भ 25 दिसंबर से होने वाला है जिसको लेकर शुक्रवार को हाइडिल मैदान में विधिवत भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ। शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यक्रम की सफलता के लिए भगवान की स्तुति की गई। भूमि पूजन में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, सदर विधायक भूपेश चौबे जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्त प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि यह खेल जनपद के युवाओं के सर्वांगीण विकास में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है और करेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से जहां लोगों में आपसी समरसता सौहार्द भाईचारे को बढ़ावा मिलता है वहीं दूसरी तरफ आज खेल आर्थिक प्रगति का भी साधन बन चुका है। राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रहे हैं खेल में टॉप करने वाले खिलाड़ियो को शिक्षा में छूट के अलावा विभिन्न नौकरियों में भी काफी छूट दी जा रही है।
Sonbhadra news: also read- IND U19 vs UAE U19: डबल सेंचुरी से चूके वैभव सूर्यवंशी, नहीं तोड़ पाए अंबाती रायडू का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
खेल कोटे से नियुक्तियां भी हो रही हैं सोनभद्र जैसे जनपद के लिए इस तरह के खेलों का आयोजन बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस खेल का आयोजन तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर किया गया है। इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला मंत्री संतोष शुक्ला , जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, मण्डल अध्यक्ष चुर्क दिलीप चौबे, डॉ सिद्धार्थ शंकर मिश्रा, संजय जयसवाल, ओम प्रकाश यादव, सुनील सिंह, गुडिया तिवारी, ज्योति खरवार, अजय पाण्डेय, अजय मिश्रा , विकास मिश्रा, गौरव शुक्ला समेत कई क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र


