Sonbhadra News- विधायक की मौजूदगी में प्रदर्शनी पर बुलडोजर चलना सत्ता के मद में चूर होना है: पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा

Sonbhadra News-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर उठाये सवाल

Sonbhadra News- जनपद में भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित होने वाला विधायक खेल महाकुंभ 2026 का रजिस्ट्रेशन सरदार पटेल की जयंती पर प्रारम्भ हुआ तो वही जिले की राजनीति में मोथा तूफान में बढ़ी ठंड में गरमा गयी है।
सोनभद्र नगर के हाईडिल मैदान में विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है लेकिन अभी तक यहां प्रदर्शनी लगी होने के कारण तैयारियों में देरी होती नजर आ रही है। जिसको लेकर 31शुक्रवार को सदर विधायक ने हाईडिल मैदान का निरीक्षण किया और बिजली विभाग के लोगो से वार्ता करके जल्द से जल्द मैदान को खाली कराने का निर्देश दिया। इस दौरान बिजली विभाग के लोगो द्वारा बताया गया कि 26 अक्टूबर तक संचालक को मैदान खाली करना था लेकिन अभी तक नही कर पाया है जिसको जल्द ही खाली करा लिया जाएगा। वही विधायक बिगड़ते तेवर को देख तहसीलदार ने जेसीबी से प्रदर्शनी के बाहरी हिस्से को हटवाया तो जिले की राजनीतिक माहौल ही गर्म हो उठा।

Sonbhadra News- Sonbhadra news: किसान मोर्चा ने सरदार पटेल को किया नमन, धंधरौल बांध को ‘सरदार सरोवर’ बनाने की अपील

इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि विधायक खेल महाकुंभ की आड़ में हाईडिल मैदान में चल रही प्रदर्शनी को शासन सत्ता के दम पर बंद कराना और सत्ता के नशे में चूर होकर व स्वयं खड़े होकर उसकी होर्डिंग तोड़वाना तथा पुलिस प्रशासन से दबाव डलवाना सदर विधायक भूपेश चौबे को शोभा नही देता क्योंकि खेल महाकुंभ तो दिसंबर में यहां होता है और बारिश से मैदान भी गिला है जो एक माह में खेलने लायक हो जाएगा। जिस तरह से लाठी डंडों से लैस भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्य है वो गुंडागर्दी ही कहलाता है लेकिन सत्ता के मद में डूबे लोग जिन्हें नगर की जलजमाव और खराब सड़को का ध्यान नहीं है और न ही बिजली स्मार्ट मीटर से हो रही लुट से वो लोग जन भावना के विपरीत ये कार्य कर रहे है। कही ये भाजपा की आपसी बर्चस्व की लड़ाई तो नहीं है क्योंकि इस मेले का उद्घाटन सदर विधायक से न कराकर , ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत से संचालक ने कराया था। ये इस बात का प्रतिशोध तो नहीं ।
पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यालय पर गर्मी की छुट्टियों और नवरात्रि से छठ तक हाईडिल मैदान में लगने वाला मेला क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं सभी के लिए बहुत ही लोकप्रिय है। इसके लगने से बड़ी संख्या में ठेले खुमचे वालों को रोजगार भी मिलता है, स्थानीय लोग और बच्चे एक साल तक इस मेले का इंतजार करते है, ऐसे में भाजपा के सदर विधायक की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत से कोई प्रदर्शनी मेला लगाने यहां कैसे आएगा।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button